मैनपुरी, दिसम्बर 1 -- शहर के गंगासहाय कन्या इंटर कॉलेज में एनएसएस इकाई द्वारा विश्व एड्स दिवस पर शिविर का आयोजन किया गया। स्वयंसेविकाएं हाथों में दफ्ती लेकर नारे लगाते हुए सड़कों पर निकली। शिक्षिका कमलेश कुमारी ने कहा कि एचआईवी संक्रमण का अर्थ यह नहीं कि वह व्यक्ति एड्स से पीड़ित हो। एड्स की पुष्टि चिकित्सकों द्वारा जांच के बाद ही की जा सकती है। एचआईवी संक्रमण शरीर के प्रतिरोधक क्षमता को बेहद कम कर देता है। भ्रांति को मिटा दो जमाने से, एड्स नहीं फैलता साथ खाने से। अपने रिश्तों के प्रति रहे वफादार, नहीं बनेंगे एड्स के भागीदार आदि नारे से जागरुक किया गया। कार्यक्रम प्रभारी निशा सक्सेना ने आम जनमानस तक सही जानकारी पहुंचाने की बात कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...