बरेली, नवम्बर 19 -- बरेली, वरिष्ठ संवाददाता। विंडरमेयर थिएटर में मंगलवार को गंगाशील आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल की छात्राओं के लिए नाटक मास का मंचन हुआ। सुंदरता को एक खांचे में रखकर देखने वाले समाज और उसका फायदा उठाने वाली कॉस्मेटिक इंडस्ट्री पर ज्योति डोगरा के कटाक्ष ने छात्राओं पर गहरा प्रभाव डाला। डॉ. विद्या अरोड़ा तथा डॉ. श्रेया जोशी के साथ थिएटर आईं छात्राओं ने मंचन के बाद ज्योति डोगरा के साथ कई मुद्दों पर चर्चा की। विंडरमेयर के अजय चौहान, हृदेश और तालिब ने लाइट्स व पप्पू वर्मा ने साउंड में सहयोग किया। दया दृष्टि चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ. बृजेश्वर सिंह ने बताया कि 19 नवंबर को गंगाशील नर्सिंग कॉलेज और 20 नवंबर को दीपमाला कॉलेज ऑफ नर्सिंग की छात्राओं के लिए इसी नाटक का विशेष शो आयोजित किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...