आगरा, दिसम्बर 8 -- सोरों के गांव चंदनपुर घटियारी में स्थित मानव रोपित वन में पहुंच रहे पर्यटकों को सुविधाओं की कमी खल रही है। वन देखने जा रहे लोगों को बैठने के लिए बेंच की कमी होने से दिक्कतें हो रही हैं। गंगा वन में लगे पेड़ों के संबंधित जानकारी देने के लिए भी कोई व्यक्ति तैनात नहीं हैं। गंगा वन के ओर जाने वाले रास्ते में भी जलराव रहने से पर्यटकों को काफी परेशानी है। सड़क पर जलभराव के कारण उसमें से बाइक निकालना भी खतरे से खाली नहीं है। रविवार को सोरों के रहने वाले राजू दुबे ने अपनी बेटी शिवांगी दुबे व मित्रों के साथ गंगा वन देखने की योजना बनाई। अखंड आर्यावत निर्माण संघ के अध्यक्ष भूपेश शर्मा भी उनके साथ रहे। गंगा वन तक बाइक से पहुंचने में काफी दिक्कतें हुईं। भूपेश शर्मा ने बताया कि गंगा वन में सुविधाएं विकसित करने व वन में लगे पेड़ों की ...