रांची, जुलाई 17 -- कांके, प्रतिनिधि। झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता कुर्बान खान ने दिल्ली के अस्पताल में भर्ती शिबू सोरेन से बुधार को मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भी औपचारिक मुलाकात की। इस दौरान अस्पताल में मुख्यमंत्री और उनकी पत्नी विधायक कल्पना सोरेन सहित पूरा परिवार मौजूद है। इसके बाद कुर्बान खान ने दिल्ली के निजामुद्दीन दरगाह पर जाकर दुआ मांगी। उनके साथ ऊपर कौनकी के सदर वसीम अकरम और अजीज अंसारी शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...