हाजीपुर, मई 14 -- हाजीपुर। नगर संवाददाता गंगाब्रिज थाने की पुलिस ने दो जगह पर छापेमारी कर 210 लीटर देसी शराब के साथ एक तस्कर एवं एक टेंपू को जप्त किया है। गिरफ्तार तस्कर स्थानीय थाना क्षेत्र के तेरसिया गांव निवासी सुरेश राय के पुत्र मुन्ना कुमार बताया गया है। पुलिस ने गिरफ्तार तस्कर एवं टेंपो मलिक के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के प्राथमिकी दर्ज किया है। यह जानकारी गंगाब्रिज थानाध्यक्ष अभिषेक त्रिपाठी ने दी। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी शाहपुर दियारा से शराब लेकर तस्कर हाजीपुर के तरफ जा रहा है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने शाहपुर दियारा की तरफ से आने वाले वाहनों का जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस ने देखा कि दियारा की तरफ से एक टेंपो काफी तेजी से आ रही है। जो पुलिस को देखते ही टेंपू रोककर फरार हो गया। पुलिस बल ने दौड़कर पकड़ना...