रुद्रपुर, जून 4 -- रुद्रपुर, संवाददाता। गंगापुर के विद्युत उपसंस्थान से ट्रांसफार्मर के कलपुर्जे आदि चोरी हो गए। अवर अभियंता की तहरीर पर मंगलवार को पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। गंगापुर के 33/11 केवी विद्युत उपसंस्थान के अवर अभियंता दीपक शर्मा ने तहरीर दी। बताया दो जून की रात गंगापुर विद्युत उपसंस्थान के बाहर रखा सामान चोरी हो गया है। चोर पांच एमवीए ट्रांसफार्मर की बुशिंग रॉड, उसके बशवारा, तीन अलग-अलग केवीए ट्रांसफार्मर की बुशिंग रॉड, बॉल कैप, पीटी की मशीनरी चुरा ले गए। इसके बाद चोर बिजली घर में खड़े ठेकेदार के ट्रैक्टर का बैटरा निकाल ले गए। इससे विभाग को 75 हजार का नुकसान हुआ है। थाना ट्रांजिट कैंप प्रभारी मोहन चंद्र पांडे ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। सीसीटीवी कैमरे से आरोपियों की पहचान की जा रही है। ...