धनबाद, मई 5 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता जिला पर्यटन विभाग के नोडल पदाधिकारी उमेश लोहरा एवं जिलास्तरीय पर्यटन विशेषज्ञ संतोष कुमार ने गंगापुर स्थित लिलोरी मंदिर तथा गोविंदपुर स्थित वनकाली मंदिर का निरीक्षण किया। इन दोनों मंदिरों को पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित करने का निर्णय लिया गया। लोहरा ने कहा कि पर्यटन विभाग का उद्देश्य केवल धार्मिक स्थलों का सौंदर्यीकरण नहीं, बल्कि उन्हें स्थानीय विकास, रोजगार सृजन एवं सांस्कृतिक संरक्षण के केंद्र के रूप में उभारना है। धार्मिक पर्यटन से क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था को बल मिलेगा तथा युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। पर्यटन विशेषज्ञ संतोष कुमार ने बताया कि लिलोरी मंदिर, गंगापुर क्षेत्र की धार्मिक आस्था का प्रमुख केंद्र है। यहां विवाह, उपनयन, मुंडन जैसे संस्कार संपन्न होते हैं तथा पूर्णिमा व एकादशी क...