समस्तीपुर, सितम्बर 25 -- सरायरंजन। मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के गंगापुर गांव में मंगलवार की शाम एक युवक की मौत ताड़ के पेड़ से गिरकर हो गई। मृतक की पहचान उक्त गांव निवासी भोला महतो (35) के रूप में की गई है। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया की सोमवार की शाम ताड़ पेड़ पर ताड़ी उतारने के लिए चढ़ा था। चढ़ने के बाद अनियंत्रित हो गया और पेड़ पर से गिर गया। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। घायल होने के बाद इलाज के लिए समस्तीपुर स्थित एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। वहां से डाक्टर ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सदर अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है। मृतक युवक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...