सुल्तानपुर, जून 16 -- दोस्तपुर, संवाददाता विद्युत वितरण उपखण्ड दोस्तपुर के गंगापुर भुलिया उपकेंद्र की क्षमता बढ़ाकर 15 एमवीए कर दी गई है। इस महत्वपूर्ण कदम से क्षेत्र के 50 गांवों के लगभग 9000 उपभोक्ताओं को अब निर्बाध और बेहतर बिजली आपूर्ति मिल सकेगी। अवर अभियंता प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि पहले इस उपकेंद्र पर 5-5 एमवीए के दो ट्रांसफार्मर लगे हुए थे। जिससे कुल क्षमता 10 एमवीए थी। अब एक नया 10 एमवीए का ट्रांसफार्मर स्थापित किया गया है। जिससे उपकेंद्र की कुल क्षमता बढ़कर 15 एमवीए हो गई है। इस क्षमता वृद्धि से उपकेंद्र पर होने वाली ओवरलोड की समस्या का स्थायी समाधान हो जाएगा। अब क्षेत्र में बिजली कटौती की समस्या कम होगी और उपभोक्ताओं को लगातार बिजली मिल पाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...