भागलपुर, दिसम्बर 7 -- अकबरनगर संवाददाता अकबरनगर थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह लगभग साढ़े सात बजे गंगापुर बायपास के समीप अज्ञात वृद्ध का शव संदिग्ध परिस्थिति में मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, राहगीरों ने सड़क किनारे झाड़ियों के पास एक व्यक्ति को अचेत अवस्था में पड़े देखा। नजदीक जाकर जांच करने पर उसके मृत होने की पुष्टि हुई, जिसके बाद लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने प्रारंभिक जांच के बाद शव को कब्जे में लेते हुए पहचान की प्रक्रिया शुरू कर दी है। मृतक की उम्र लगभग 70 वर्ष बताई जा रही है। उसके पास कोई पहचान संबंधी दस्तावेज नहीं मिला है, जिससे पहचान में कठिनाई आ रही है। इसके बाद पुलिस आसपास के गांवों और बाजारों में लोगों से पूछताछ कर रही है, ताकि मृतक के परिजनों का पता लगाया...