जहानाबाद, जून 25 -- हुलासगंज, निज संवाददाता स्थानीय थाना अंतर्गत दावथू पंचायत के गंगापुर गांव स्थित एक आंटा चक्की मील से बिजली के मोटर, तीन बोरा गेहूं एवं तीन हजार रूपए नगद की चोरी की घटना हुई है। इस संबंध में मील मालिक रामपति प्रसाद द्वारा हुलासगंज थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। घटना के संबंध में बताया गया कि आम दिनों के तरह मंगलवार की रात लगभग आठ बजे रात तक मील चालू था। उसके बाद आम दिनों की तरह बंद कर घर चला गया। सुबह जब मील में आया तो मेन गेट का ताला टूटा था। अंदर एक सात एचपी का तथा दूसरा दो एचपी का मोटर दोनों गायब था। साथ ही तीन बोरा गेंहू तथा गल्ला में रखा तीन हजार रूपए भी गायब था। ग्रामीणों ने बताया कि गंगापुर में इस तरह की पहली वारदात है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...