हापुड़, दिसम्बर 1 -- कोतवाली नगर क्षेत्र के मोहल्ला गंगापुरा में चोरों ने एक मकान पर धावा बोल दिया। चोर मकान का ताला खोलकर घर में दाखिल हुए और अलमारी में रखी लाखों रुपये की नगदी और लाखों रुपये के आभूषण लेकर फरार हो गए। वारदात के दौरान पीड़ित परिवार एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए गया था। चोरी की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। मोहल्ला गंगापुर में नवीन गौतम अपने भाई प्रदीप के साथ निवास करते हैं। नवीन गौतम एक मीडिया हाउस में नौकरी में करते हैं। नवीन गौतम ने बताया कि रविवार को उनके मोहल्ले में एक शादी थी। जिस वजह से वह और उनके भाई अपने परिवार के साथ रात करीब साढ़े सात बजे इस समारोह में भाग लेने के लिए गए थे। जिस कारण घर पर ताला लगा हुआ था। रात करीब पौने दस बजे जब वह अपने घर पर पहुंचे तो घर पर लगे ताले गा...