हापुड़, नवम्बर 5 -- हापुड़। कोतवाली नगर क्षेत्र के मोहल्ला गंगापुरा के बाहर सोमवार रात बाइक सवार दो युवकों ने एक बैंक में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को टक्कर मार दी। हादसे में युवक गंभीर रुप से घायल हो गया। जिसके बाद मोहल्ले के लोगों ने युवक को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से उसे मेरठ के लिए रैफर कर दिया गया। जहां मंगलवार सुबह उपचार के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया। वहीं हादसे में बाइक सवार एक नवयुवक भी गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका उपचार चल रहा है। पोस्टमार्टम के बाद मंगलवार शाम को जैसे ही मृतक का शव मोहल्ला गंगापुरा में पहुंचा तो परिजनों व मोहल्लेवासियों ने मोहल्ले के बाहर शव रखकर जाम लगा दिया। आनन फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाकर कुछ ही मिनटों में जाम खुलवा दिया। हालांकि जाम के दौरान किसी भी प्रकार का यातायात प्रभावि...