बुलंदशहर, मई 1 -- नगर की गंगापुरम कालोनी में चोरों ने एक निर्माणाधीन मकान से लाखों रुपये का बिजली का सामान चुरा लिया। नगर पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नगर कोतवाली में गांव सूजापुर पोस्ट धमैड़ा कीरत निवासी अनिल कुमार पुत्र स्व.नत्थी सिंह ने तहरीर देकर बताया कि उसके बड़े भाई मुकेश कुमार का मकान गंगापुरम कालेनी में हनुमान मंदिर के पास बन रहा है। बीते दिनों टाइल्स मिस्त्री रोजाना की तरह काम खत्म कर मकान का ताला लगाकर सामने रहने वाले व्यक्ति को चाबी दे गया। अगले दिन सुबह मकान पर पहुंचने पर गेट से ताला गायब मिला। मकान के अंदर जाकर देखने पर पता चला कि अंडर ग्राउंड फिटिंग के लिए लगवाई गई विद्युत लाइन गायब थी। इसके समेत तीन ग्लाइंडर, कई मीटर केबिल आदि सामान भी गायब था, जिसकी कीमत लाखों रुपये में है। मामले की सूचना डायल-11...