फर्रुखाबाद कन्नौज, मई 29 -- फर्रुखाबाद, कार्यालय संवाददाता। मौसम का मिजाज बुधवार की सुबह फिर बदला। शहर में जहां हल्के बरसकर बदरा निकल गये तो वहीं गंगापार और कमालगंज मे झमाझम बारिश हुयी। उमस अभी कम होने का नाम नही ले रही है। पसीना जबरदस्त छूट रहा है। इससे लोगों की बेचैनी बढ़ रही है।झमाझम बारिश की लोग राह देख रहे हैं। सुबह को मौसम ने एक बार फिर करवट ली। सुबह को तेज धूप के चलते गर्मी लोगो को परेशान कर रही थी। पसीने से लोग तर बतर थे। 11:15 बजे के बाद मौसम एकदम बदला और फिर 11:30 बजे से शहर में हल्की बारिश शुरू हो गयी जो रुक रुक कर दोपहर 12 बजे तक होती रही। हल्के बरसकर बादल शहर से निकल गये। जबकि गंगापार के राजेपुर, अमृतपुर और सलेमपुर क्षेत्र में झमाझम बारिश हुयी। करीब 45 मिनट की बारिश से इस क्षेत्र के लोगों को बड़ी राहत मिली तो वहीं कमालगंज क्षेत...