प्रयागराज, जुलाई 22 -- बाढ़ व आपदा से आम नागरिकों को सुरक्षित निकालने के लिए गंगापार में एनडीआरएफ को जिम्मेदारी दी गई है, जबकि यमुनापार में एसडीआरएफ कमान संभालेगी। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ की मांग पर एक यूनिट एसडीआरएफ को प्रयागराज भेज दिया गया है। राहत व बचाव कार्य के लिए पूरे जिले को दो हिस्सों में बांटा गया है। गंगा और यमुना का जलस्तर फिलहाल कम होने लगा है। प्रशासन का अनुमान है कि अभी जलस्तर बढ़ेगा। ऐसे में सभी जरूरी ऐहतियात बरती जा रही है। शहरी क्षेत्र में जलपुलिस और सिविल डिफेंस की टीमों को तैनात किया गया है। दो राहत शिविरों में 220 शरणार्थी गंगा-यमुना का जलस्तर कम हो गया है, लेकिन राहत शिविरों में बाढ़ प्रभावितों की संख्या कम नहीं हो रही है। मंगलवार को भी एनी बेसेंट और कैंट मैरिज हॉल में 220 लोग मौजूद रहे। अफसरों का कहना है कि...