मुंगेर, सितम्बर 27 -- मुंगेर, निज संवाददाता । सदर प्रखंड अंतर्गत गंगा पार टीकारामपुर पंचायत में सड़क के अभाव में वर्षों से सुगम आवागमन की समस्या झेल रहे ग्रामीणों को अब सड़क की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। मुंगेर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक प्रणव कुमार के प्रयास से टीकारामपुर में 12 किलोमीटर सड़क निर्माण का कार्य शीघ्र ही ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा आरंभ किया जाएगा। उक्त सड़क का निर्माण लगभग 10 करोड़ की लागत से किया जाना है। विधायक ने बताया कि सड़क निर्माण के लिए टेंडर की प्रक्रिया पूर्ण करते हुए संवेदक का चयन भी कर लिया गया। विधायक ने बताया कि ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा टीकारामपुर में बिहारी मरड़ टोला से बनारसी सिंह टोला, लालू महतो टोला, देवन मंडल महतो टोला, श्रीतलाल टोला, जगदीश मंडल टोला से होते हुए सिरजुआ कानू महतो टोला तक 12 किलो मीट...