फर्रुखाबाद कन्नौज, मई 29 -- अमृतपुर/कमालगंज, संवाददाता। गंगापार में बुधवार की सुबह जो बारिश हुयी उससे बिजली की आपूर्ति बिगड़ गयी। मुख्य लाइन में फाल्ट आने से चारो उपकेंद्र बंद हो गये।ऐसे में बारिश रुकने के बाद पेट्रोलिंग करायी गयी तब कहीं जाकर आपूर्ति दोपहर बाद सामान्य हुयी। इसके बाद जिन क्षेत्रों में आपूर्ति को लेकर मुख्य लाइन से दिक्कतें थीं वहां आपूर्ति ठीक करायी गयी। गंगापार मे झमाझम बारिश हुयी। तेज हवा भी चली। इसके चलते बिजली की आपूर्ति बाधित हो गयी। दोपहर 1 बजे एसडीओ ने ब्रेकडाउन को लेकर खबर दी। टीमों को पेट्रोलिंग के लिए उतारा गया। अमृतपुर, राजेपुर, सलेमपुर के उपकेेंद्र बंद हो गये। बाद में ढाई बजे के बाद मुख्य लाइन ठीक की गयी तब कहंी जाकर आपूर्ति बहाल हुयी। ऐसे में उपभोक्ता बिजली के लिए परेशान रहे। वहीं कमालगंज क्षेत्र में भी बिजली ...