सीतामढ़ी, मई 19 -- पुपरी। पुपरी प्रखंड के हरदिया और बौरा बाजितपुर पंचायत को जोड़ने वाली अधवारा नदी आज भी विकास की धारा से दूर है। गंगापट्टी घाट पर अब तक पक्का पुल नहीं बन सका है, इस कारण ग्रामीणों को हर साल अस्थायी चचरी पुल का सहारा लेना पड़ता है। यह चचरी पुल अब लगभग एक दर्जन गांवों की 'लाइफलाइन बन चुकी है, इससे लोगों की आवाजाही संभव हो पाती है। पिछले कई वर्षों से यह चचरी पुल ग्रामीणों के सहयोग और पंचायत प्रतिनिधियों की व्यक्तिगत कोशिशों से तैयार किया जा रहा है। बौरा पंचायत के पूर्व मुखिया ने लगातार पांच साल तक अपने निजी प्रयास से इसका निर्माण कराया, लेकिन खर्च की प्रतिपूर्ति नहीं होने के कारण वे भी पीछे हट गए। स्थानीय लोगों के लिए यह पुल अत्यंत जरूरी है और साल-दर-साल उनकी मेहनत से चचरी पुल के सहारे ही आवागमन होती है। स्थानीय लोगों का मान...