भागलपुर, अक्टूबर 6 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। गंगा की मुख्यधारा के अलावा बाढ़ के दौरान जीवित होने वाली उपधाराओं से बाढ़ का पानी तेजी से निकल रहा है। विक्रमशिला गंगेटिक डॉल्फिन सेंचुरी के दियारे के निचले इलाकों में फंसा पानी कम हो रहा है। इस समय नदी के निचले इलाकों में जमे पानी में छोटी मछलियों की भरमार है। मानसून के दौरान मछलियों के अंडे देने के बाद इससे जीरा या छोटी मछली एक माह पहले निकल चुकी है। कुछ माह बाद मछली का वजन बढ़ जाएगा। निकलते पानी के साथ छोटी मछलियां भी मुख्य धार में नहीं चले जाएं, इसके लिए नदी के कोल ढाब के मुहाने पर महाजाल लगाकर घेराबंदी की तैयारी शुरू हो चुकी है। लाखों रुपये की मछलियों के शिकार के लिए जल माफिया नजर गड़ाए हुए है। यह सिलसिला हर साल बाढ़ के बाद शुरू होता है। अगले छह माह तक जारी रहता है। जबकि विक्रमशिला गंगेट...