रुद्रप्रयाग, सितम्बर 28 -- केदारनाथ हाईवे पर सड़क चौड़ीकरण के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग ने गंगानगर से तिलवाड़ा तक लोगों को स्वयं अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए हैं। विभागीय स्तर पर दो दिनों में अतिक्रमण हटाने का अल्टीमेटम दिया गया है। जबकि विभाग द्वारा गंगानगर से तिलवाड़ा तक लाउडस्पीकर से मुनादी की कार्रवाई भी की गई है। जिलाधिकारी प्रतीक जैन के निर्देशों के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग द्वारा गंगानगर से लेकर विजयनगर अगस्त्यमुनि होते हुए सिल्ली तिलवाड़ा तक लाउडस्पीकर के माध्यम से व्यापक मुनादी की गई। मुनादी के माध्यम से स्थानीय नागरिकों को बताया गया कि जिनकी भूमि का मुआवजा वितरण की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है, उनके द्वारा यदि अब भी राष्ट्रीय राजमार्ग के मार्गाधिकार क्षेत्र में अतिक्रमण किया गया है, तो इसे तुरंत स्वयं से हटाना दें। विभागीय...