अमरोहा, अगस्त 9 -- गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ने से गंगा के टापू पर बसे गंगानगर व सिरसा गुर्जर की मढैया गांव में नीचे स्थानों पर बने घरों में कई फिट पानी भर गया है। ग्रामीण अपन घरेलू सामान समेटकर ऊंचे स्थान की ओर चले गए हैं। रास्तों पर भी कई फिट जलभराव हो गया है। लोगों को खेतों पर जाने के लिए पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है। बताया जा रहा है कि पहाड़ी व मैदानी क्षेत्रों में हो रही बरसात व बैराज से छोड़े जा रहे पानी की वजह से जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है। गंगा के टापू पर बसे गांव गंगानगर के जयपाल सिंह, छोटे, खजान सिंह, अजय कुमार ने बताया कि करीब आधे गांव के घरों में बाढ़ का पानी घुस गया है। संबंधित घरों के लोग घरेलू सामान समेटकर ऊंचे स्थान पर बने घरों की ओर चले गए हैं। फसलें पहले से ही जलमग्न हैं। खेतों से हर चारा लाने के लिए ट्रैक्टर व ...