रिषिकेष, मई 5 -- गंगानगर में सीवर लाइन का कार्य शुरू होने पर क्षेत्रवासियों ने खुशी जताई। इसके लिए उन्होंने क्षेत्रीय विधायक प्रेमचंद अग्रवाल को सम्मानित किया। सोमवार को गंगा नगर पहुंचे क्षेत्रीय विधायक व पूर्व मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को क्षेत्रवासियों ने सम्मानित किया। क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिक राजेंद्र प्रसाद मनोड़ी ने कहा कि गंगानगर में सीवर लाइन बिछाने का कार्य शुरू हो गया है। जिस पर क्षेत्रवासियों ने खुशी जताई है। उन्होंने कहा कि सीवर लाइन बिछने से लोगों के घरों का सीवर निस्तारित होगा। यह कार्य पूर्व मंत्री द्वारा करवाया गया, जिसको लेकर उन्हें सम्मानित किया गया है। उन्होंने पूर्व मंत्री ने क्षेत्र की क्षतिग्रस्त सड़कों के नवनिर्माण और पार्क निर्माण की मांग की। पूर्व मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने क्षेत्रवासियों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने ...