प्रयागराज, सितम्बर 30 -- राजापुर गंगानगर वार्ड नंबर-7 के लोगों ने पक्की सड़क और नाली निर्माण की मांग को लेकर मंगलवार को जनसुनवाई में उप नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपा। निवासियों ने बताया कि सत्य प्रकाश मार्ग स्थित एचडीएफसी बैंक से जाने वाला रास्ता अब भी कच्चा है। बारिश में कीचड़ और जलभराव के कारण परेशानी होती है। लंबे समय से समस्या के समाधान की मांग की जा रही है, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। ज्ञापन पर शिवराज सिंह, सुभाष यादव, अरविंदनाथ पांडेय, राकेश पांडेय, संदीप चौधरी, संतोष पांडेय, सोमा त्रिवेदी, लल्लू संतोष, भारत दुबे आदि ने हस्ताक्षर किए। क्षेत्रवासियों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...