मेरठ, नवम्बर 27 -- गंगानगर में निर्माणाधीन पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की आधुनिक टेस्टिंग लैब का बुधवार देर रात प्रबंध निदेशक रवीश गुप्ता ने औचक निरीक्षण किया। निर्देश दिए कि लैब का निर्माण कार्य उच्च गुणवत्ता मानकों के अनुरूप एवं निर्धारित समय सीमा के भीतर किया जाए। एमडी ने कहा कि यह लैब डिस्काम द्वारा क्रय की जा रही विभिन्न प्रकार की सामग्री की जांच में आत्मनिर्भरता प्रदान करेगी। इस दौरान एनके मिश्र निदेशक तकनीकी, आशु कालिया निदेशक कार्मिक एवं प्रशासन, सगीर अहमद मुख्य अभियन्ता, मुनीश चोपडा मुख्य अभियंता मेरठ जोन प्रथम, अरुण कुमार अधीक्षण अभियन्ता तकनीकी, सोनम सिंह स्टाफ आफिसर, प्रशान्त सोनी अधिशासी अभियन्ता, शिव कुमार, उपखण्ड अधिकारी सिविल मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...