हापुड़, मई 8 -- जैन मुनि ने धर्म के बताए सद्मार्ग पर चलते हुए अहिंसा का पालन और जीवों पर दया करने का संकल्प दिलाया। पौराणिक गढ़ गंगा नगरी में चार दिनों के प्रवास पर आए जैन गुरु नरेंद्र मुनि का जोरदार ढंग में स्वागत किया गया। धनवंत जैन और पवन जैन के नेतृत्व में सर्व समाज के लोगों ने जैन मुनि का गंगानगरी में आगमन पर अभिनंदन किया। धनवंत जैन के आवास पर प्रवास कर रहे जैन गुरु नरेंद्र मुनि ने नरेंद्र मुनि ने लोगों को धर्म के बताए सद्मार्ग पर चलने पर चलते हुए दीन दुखियों की मदद करने का संकल्प दिलाया। उन्होंने जीवों पर दया के साथ ही अहिंसा के मार्ग का अनुसरण करते हुए सकारात्मक जीवन जीने की प्रेरणा भी दी। मुनि ने कहा कि धर्म का साक्षात अनुसरण करते हुए हम अपनी आत्मा की शांति और समाज की प्रगति को सुनिश्चित कर सकते हैं। धनवंत जैन और पवन जैन ने कहा कि...