मेरठ, जून 18 -- मेरठ। मंगलवार को शहर के विभिन्न इलाकों में अलग-अलग कारणों से दिन में घंटों बिजली आपूर्ति प्रभावित रही। गंगानगर इलाके में 33केवी लाइन में फाल्ट के कारण अमन विहार फीडर पर घंटों बिजली गुल रही। इसके अलावा कसेरूखेड़ा में पुलिया निर्माण कार्य के चलते जेसीबी मशीन से बिजली केबल काट दी। इससे बिजली आपूर्ति बाधित हुई। जो शाम को छह बजे के बाद सुचारू हो पाई। बिजली अफसरों ने जेसीबी मशीन से केबल काटकर बिजली आपूर्ति बाधित करने को लेकर रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए गंगानगर थाने पर तहरीर दे दी। गंगानगर इलाके में अमन विहार फीडर पर सुबह करीब 11:30 बजे से बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई थी। पहले 33केवी लाइन में फाल्ट को ठीक किया, लेकिन इसी दौरान कसेरूखेड़ा में पुलिया निर्माण कार्य के चलते जेसीबी मशीन से बिजली केबल काट दी। जिसके चलते बिजली चालू नहीं हो ...