मेरठ, अक्टूबर 14 -- किला रोड और बीएनजी नाले के पास खुलेआम जलाए जा रहे कूड़े का ढेर के बीच गंगा नगर में लोगों की सांस घुटने लगी हैं। सोमवार रात नौ बजे गंगा नगर में पीएम-10 का स्तर 411 पहुंच गया जो अत्यधिक खराब श्रेणी में है। निर्माण कार्य से उड़ती धूल और कूड़े का धुंआ भी इसके लिए जिम्मेदार है। गंगा नगर, पल्लवपुरम और जयभीम नगर तीनों ही केंद्रों पर रात में हवा की गुणवत्ता खराब से अत्यधिक खराब श्रेणी में पहुंचने लगे हैं। बीते वर्षों में भी दीवाली से ठीक हफ्तेभर पहले मेरठ में हवा की गुणवत्ता खराब से अत्यधिक खराब श्रेणी में थी। सोमवार को मेरठ का एक्यूआई 131 दर्ज हुआ जो मध्यम श्रेणी में है। सोमवार को दिनभर जलता रहा कूड़ा सोमवार को आर्मी फॉर्म हाउस और बीएनजी नाले के पास कूड़ा जलता रहा। फॉर्म हाउस के सामने कूड़े का ढेर आग से राख में बदल गया। धुएं ...