अमरोहा, अगस्त 9 -- गंगानगर पुल की एप्रोच रोड कटनी शुरू हो गई है। मची खलबली के बीच कटाव रोकने के लिए मिट्टी के बोरे व पत्थर लगाने का काम जारी है। हालांकि, अभी पुल को कोई खतरा नहीं होने की बात कही जा रही है। उधर, पथरा चीला गांव के पास पानी के तेज बहाव से तटबंध की सड़क का कटान भी जारी है। गंगा के रौद्र रूप से लोगों में दहशत बनी है। पहाड़ी व मैदानी क्षेत्रों में लगातार हो रही बरसात से गंगा नदी के जल स्तर में लगातार इजाफा हो रहा है। बिजनौर बैराज से भी लगातार पानी छोड़ा जा रहा है। बीते कई दिन से गंगा की तेज धार फसलों का कटान करने के साथ ही गंगानगर पुल की ठोकर यानी एप्रोच रोड को भी काट रही थी। डीएम निधि गुप्ता वत्स ने बाढ की आशंका के मद्देनजर एप्रोच रोड का कटान रोकने के लिए पत्थर व मिट्टी के बोरे लगाने के साथ ही दूसरे जरूरी सभी इंतजाम करने का नि...