मेरठ, फरवरी 17 -- मेरठ, प्रमुख संवाददाता शहर में फाल्ट और बिजली सदृढ़ीकरण कार्यों के चलते बिजली आपूर्ति प्रभावित हो रही है। रविवार को भी शहर के कई इलाकों में बिजनेस प्लान और आरडीएसएस योजना के तहत कार्य कराए गए। इस दौरान शटडाउन के चलते दिनभर कई इलाकों में लोगों ने बिजली संकट झेला। नौचंदी और गंगानगर-2 इलाके में तो लोग दिनभर बिजली के साथ पानी संकट से भी परेशान हुए। नौचंदी इलाके के कैलाशपुरी क्षेत्र के लोगों ने बताया कि दिन में जर्जर तार और खंभे बदलने का कार्य किया जा रहा था। इस दौरान दिनभर बिजली आपूर्ति बाधित रही। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि रात में करीब आठ बजे बिजली आपूर्ति सुचारू हो पाई। बिजली गुल रहने से इनवर्टर भी फेल हो गए थे। घरों में अंधेरा पसर गया था। दूसरी ओर, गंगानगर-2 बिजलीघर से जुड़े विभिन्न फीडरों पर मरम्मत कार्य कराया गया। था...