हापुड़, जून 6 -- गंगानगरी गढ़मुक्तेश्वर में बने रेलवे स्टेशन पर लंबी दूरी की ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर पश्चिमी यूपी संयुक्त व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने स्टेशन अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। संगठन के महामंत्री अमल गोयल के नेतृत्व में दर्जनों लोग बृहस्पतिनवार को गढ़ रेलवे स्टेशन पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मंडल रेल प्रबंधक मुरादाबाद के नाम का ज्ञापन स्टेशन अधीक्षक शिवमूर्ति सिंह को सौंपा। जिसमें उल्लेख किया कि गढ़मुक्तेश्वर पौराणिक तीर्थ नगरी है, लेकिन गढ़ में लंबी दूरी के ट्रेनों के ठहराव न होने से श्रद्धालुओं के साथ साथ आसपास के क्षेत्र के लोगों को भी परेशानी होती है। उन्होंने कहा कि ब्रजघाट गंगानगरी में स्नान और अन्य कर्मकांड के लिए हजारों श्रद्धालुओं का रोजाना आवागमन होता है, लेकिन ट्रांसपोर्ट की सही सुविधा नहीं है। इसलिए अवध असम,...