हापुड़, जुलाई 12 -- सावन के पहले सोमवार को भगवान शिव को जलाभिषेक करने के लिए विभिन्न प्रदेश व जनपदों से शिवभक्तों का जत्था ब्रजघाट पहुंच रहा है। आज (रविवार) को ब्रजघाट पर शिवभक्तों की अधिक भीड़ उमड़ेगी। धीरे-धीरे कांवडि़ए गंगाघाट पर जल भरने के लिए पहुंच रहे हैं। रविवार देर रात तक भारी संख्या में श्रद्धालु गंगा स्नान और जल भरने के लिए पहुंच सकते हैं। शनिवार को ब्रजघाट गंगा में सैकड़ों शिवभक्तों ने जल भरा और हर हर महादेव के जयाकारों के बीच पूजा अर्चना कर अपने गंतव्य को लौट गए। सावन के पहले सोमवार को शिवालयों में जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ेगी। जिसो लेकर ब्रजघाट नेशनल हाईवे व गंगा घाट समेत मंदिरों पर पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। नेशनल हाईवे-9 पर जगह-जगह पुलिस की चेकिंग चल रही है। पिलखुवा, हापुड़, गाजियाबाद, नोएडा, दिल...