हापुड़, जून 16 -- गंगानगरी ब्रजघाट में पुलिस टीम ने एसपी के निर्देश पर गेस्ट हाउस और धर्मशालाओं में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान सभी संचालकों को प्रतिष्ठानों के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाने के दिशा निर्देश दिए। ब्रजघाट पुलिस चौकी प्रभारी इंद्रकांत यादव ने बताया कि एसपी के निर्देश में रविवार को गंगानगरी में स्थित दर्जनों धर्मशाला और गेस्ट हाउसों में चेकिंग की गई। इस दौरान सभी स्थानों पर जाकर उनके यहां आने वाले यात्रियों का रिकार्ड रजिस्टर जांचा। साथ ही कमरों में ठहरे यात्रियों के आधार कार्ड देखे। वहीं, इंद्रकांत यादव ने कहा कि यदि कोई भी व्यक्ति नाबालिग या स्कूली ड्रेस में आने वाली छात्र- छात्राओं को कमरा देता पाया जाता है, उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा उन्होंने कहा कि जो भी बाहरी या क्षेत्रीय व्यक्ति आता है तो आधार कार्ड अ...