हापुड़, जून 2 -- श्रीमद् भागवत ज्ञान सप्ताह यज्ञ के उपलक्ष्य में महिलाओं ने मंगल कलश यात्रा निकालीं, जिन पर रास्तों में खड़ीं महिला बच्चों समेत भक्तों की भीड़ ने जयकारों के बीच जमकर पुष्पवर्षा की। महाभारत कालीन पौराणिक गढ़ गंगानगरी की बागवाली कालोनी और प्राचीन मुक्तेश्वर महादेव नक्का कुआं मंदिर में रविवार को श्रीमद् भागवत ज्ञान सप्ताह यज्ञ का शुभारंभ हुआ। दोनों ही स्थानों पर महिलाओं ने अपने सिर पर मंगल कलश रखकर भगवान श्रीकृष्ण के भजन गाते हुए मंगल यात्रा निकालीं। आयोजक मदन पाल चौधरी और समाजसेवी रुपेश पंडित द्वारा वैदिक पूजा अर्चना के बीच कलश यात्रा को रवाना किया। विभिन्न रास्तों से होकर निकलीं मंगल कलश यात्राओं पर महिला और बच्चों समेत भक्तों की भीड़ ने जगह जगह पुष्पवर्षा कर भगवान श्रीकृष्ण के जयकारे लगाए। वृंदावन धाम से आए व्यास रुद्र कृष...