हापुड़, मई 25 -- ब्रजघाट गंगानगरी में एसडीएम और पालिका ईओ ने विकास कार्यों का निरीक्षण किया। वहीं, रास्तों और घाटों पर अतिक्रमण करने वालों पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी। एसडीएम अंकित कुमार वर्मा ने रविवार को ईओ पवित्रा त्रिपाठी के साथ गंगानगरी ब्रजघाट में पहुंचकर निरीक्षण किया। इस दौरान एसडीएम ने गंगा घाट किनारे हो रहे अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया। वहीं, घाट पर दुकानदारों ने किए अतिक्रमण हटाने के लिए कहा। जिसके बाद शिवचौक,पार्किंग स्टैंड के पास और बाजार से अतिक्रमण हटाने के लिए निर्देशित किया। जिससे ब्रजघाट में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को अतिक्रमण से निजात मिल सके। इसके अलावा गंगानगरी में पयर्टन विभाग द्वारा होने वाले विकास कार्यों का निरीक्षण किया। एसडीएम ने कहा कि हर 15 दिन बाद अमावस्या और पूर्णिमा पर्व होता है, जिस पर दिल्ली एनसीआ...