हापुड़, नवम्बर 20 -- दिल्ली-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग-09 पर ब्रजघाट क्षेत्र में हाईवे किनारे अवैध तरीके से लगी मूढ़ों की दुकानों का अतिक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। स्थानीय लोगों द्वारा बार-बार शिकायत किए जाने के बावजूद भी यह अतिक्रमण जस का तस बना हुआ है। लोगों ने आरोप लगाया है कि एनएचएआई के अधिकारी शिकायतों को गंभीरता से नहीं ले रहे, जिसके कारण अतिक्रमणकारियों के हौसले बुलंद बने हुए हैं। हाईवे किनारे ब्रजघाट में पलवाड़ा रोड के पास मूढ़ों की कतार लगी रहती है, जहां ग्राहक वाहन सड़क के किनारे खड़े कर खरीदारी करते हैं। इससे पीछे आने वाले वाहनों को अचानक ब्रेक लगाना पड़ता है और दुर्घटना की संभावना बढ़ जाती है। स्थानीय लोगों के अनुसार इस स्थान पर कई बार हादसे हो चुके हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। सर्दियों के मौसम ...