हापुड़, जुलाई 29 -- यूपी की ऐतिहासिक और धार्मिक नगरी गढ़मुक्तेश्वर इन दिनों निवेशकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनती जा रही है। विशेष रूप से ब्रजघाट क्षेत्र, जिसे यूपी का हरिद्वार कहा जाता है। यहां पर तेजी से होटल, ढाबा, रेस्तरां और पर्यटन कारोबार का हब बनता जा रहा है। नोएडा, दिल्ली और हरियाणा के कई निजी निवेशक यहां अपनी पूंजी लगा रहे हैं और विभिन्न व्यावसायिक प्रतिष्ठान खोलकर मुनाफे के अवसर तलाश रहे हैं। पिछले एक साल में पांच सौ से अधिक दिल्ली एनसीआर क्षेत्र के लोगों ने गढ़ गंगानगरी में कई सौ बीघा भूमि की रजिस्ट्री कराई है। गढ़मुक्तेश्वर की बढ़ती लोकप्रियता की एक बड़ी वजह इसकी उत्कृष्ट कनेक्टिविटी है। दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे अब छह लेन का हो चुका है, जिससे दिल्ली से गढ़ महज एक घंटे की दूरी पर रह गया है। वहीं, मेरठ से गढ़ को जोड़ने वाला मार्ग भी अब ब...