हापुड़, मार्च 7 -- गंगानगरी का नाम रोशन करने वाली होनहार बेटी को पटका पहनाकर गंगा आरती समिति ने जोरदार ढंग में अभिनंदन कर हौंसला बढ़ाया। झांसी जिले में यूपी ग्रामीण खेल लीग के अंतर्गत खेली गई राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में टीम को पहला स्थान दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाली होनहार बेटी आरवी सैन को गंगा सभा आरती समिति द्वारा पटका देकर सम्मानित किया गया। मां गंगा की आरती में भाग लेने के तत्पश्चात गंगा सभा के संचालक कपिल शर्मा और श्री गंगा सेवा समिति के अध्यक्ष विनय कुमार मिश्रा ने फूलमाला एवं पटका पहनाकर जोरदार अभिनंदन किया। गढ़ की डीएम स्पोर्टस एकेडमी में कोचिंग ले रही आरवी सैन ने अपने उत्कृष्ठ प्रदर्शन के बल पर ब्रजघाट गंगानगरी का नाम प्रदेश स्तर पर रोशन किया है। श्री गंगा सेवा समिति अध्यक्ष विनय कुमार मिश्रा ने कहा की टीम की सबसे छो...