वाराणसी, जुलाई 19 -- वाराणसी, विशेष संवाददाता। किसी नवयौवना की तरह कुलांचे मारतीं गंगा की लहरें विश्वनाथ धाम के आंगन में अठखेलियों के लिए बेताब है। घाटों की एक-एक सीढ़ियों को खुद में समेटते हुए तेजी बढ़ती गंगा शुक्रवार शाम धाम की दहलीज तक पहुंच गईं। गुरुवार की रात से जलस्तर में शुरू हुए बढ़ाव ने 24 घंटे में चार गुना रफ्तार पकड़ ली। यही स्थिति रही तो अगले 48 घंटे में गंगा धाम में प्रवेश कर जाएंगी। उधर रात 8 बजे तक बढ़ाव 3 सेमी प्रतिघंटा रहा। जलस्तर चेतावनी बिंदु से महज आधा मीटर नीचे है। दशाश्वमेध घाट स्थित जल पुलिस चौकी जलमग्न हो चुकी है। मणिकर्णिका घाट पर पानी ने गली का रुख कर लिया है। शव दाह के लिए लोगों को पानी से होकर जाना पड़ रहा है। लकड़ी व्यापारियों का कहना है कि यही हाल रहा तो शवों को नाव से दाहस्थल तक ले जाना पड़ सकता है। घाटों पर ...