रिषिकेष, मई 29 -- परमार्थ निकेतन गंगातट पर गुरुवार को पहली राष्ट्रीय बहुधर्मी समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई। एक विशेष धर्मसभा के दौरान सभी धर्मगुरुओं ने मंच साझा कर एकता, समरसता और करुणा का संदेश दिया। प्रतिभागियों ने स्वास्थ्य, पोषण, वाश, बाल संरक्षण और शिक्षा पर चर्चा की। अपने अनुभव साझा करते हुए उन्होंने समुदायों को सकारात्मक व्यवहार अपनाने हेतु उत्पन्न चुनौतियों पर विचार कर समाधान भी सुझाए। गुरुवार को परमार्थ निकेतन आश्रम गंगातट पर बैठक का आयोजन ग्लोबल इंटरफेश वाश एलायंस और यूनिसेफ के सहयोग से किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य देश के विभिन्न धर्मों, परंपराओं और विश्वास पद्धतियों के प्रतिष्ठित प्रतिनिधियों को एक साझा मंच पर लाकर जल, स्वच्छता, स्वास्थ्य, पोषण, बाल संरक्षण, शिक्षा एवं जलवायु परिवर्तन जैसे विषयों पर सामूहिक दृष्टिकोण विक...