घाटशिला, अक्टूबर 7 -- पोटका, संवाददाता। प्रखंड के गंगाडीह में मां लक्ष्मी की पूजा-अर्चना धूमधाम से की जा रही है। गांव के लखी मंदिर में मां लक्ष्मी की सुंदर प्रतिमा स्थापित की गयी है। पूजा के लिए मंदिर को आकर्षक लुक में सजाया गया है। आयोजन समिति के अध्यक्ष सुरजीत कुंडू (राजू) ने कहा कि गांव में वर्षों से मां लक्ष्मी की पूजा होते आ रहा है। तीन दिन तक चलने वाले पूजा के मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रसाद वितरण भी किया जाता है। गांव के सभी महिलाएं सोमवार को उपवास रखकर मां लक्ष्मी से सुख-समृद्धि की कामना करती है। पूजा को सफल बनाने में सचिव गौतम कुण्डू, कोषाध्यक्ष संजय कुण्डू, सदस्य जीत मुदी, अनूप नंदी, कृष्णा नंदी, अशोक, पप्पू, आस्तिक, बिनय, अजय, बुलु मोरल, कार्तिक, संजीव, सूरज, अमित, कृष कुंडू, राखाल आदि योगदान दे रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्त...