घाटशिला, जुलाई 16 -- पोटका । कोवाली थाना क्षेत्र के गंगाड़ीह में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करके पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया। युवक के बैग तलाशी लेने पर पिट्ठू बैग से मेड इन यूएसए पिस्टल एवं 9 गोली बरामद किया गया है। यह जानकारी प्रेसवार्ता कर मुसाबनी डीएसपी संदीप भगत ने कोवाली थाना में बुधवार को दिया। उन्होंने बताया कि 15 जुलाई को कोवाली थाना में दर्ज कांड सं0-29/2025 के अनुसंधान में थाना प्रभारी धनंजय कुमार पासवान, पुअनि मोबीन अंसारी, पुअनि० अजन्ता महतो पुलिस बल के साथ रात 8 बजे क्षेत्र में छापामारी व अनुसंधान में निकले हुए थे। इसी दौरान रात 10.35 बजे वरीय पुलिस अधीक्षक पियुष पांडेय को गुप्त सूचना मिली कि ग्राम गंगाडीह विक्की वेराईटी स्टोर के पास एक व्यक्ति हथियार के साथ किसी घटना को अंजाम देने के फिराक में खड़ा है। इसका सत्यापन...