घाटशिला, नवम्बर 24 -- पोटका। प्रखंड के गंगाडीह पंचायत में सोमवार को आपकी योजना,आपकी सरकार ,आपके द्वार कार्यक्रम के तहत सात पंचायतों गंगाडीह हल्दीपोखर पूर्वी व हल्दीपोखर पश्चिम,हेंसड़ा,रसूनचोपा,पोड़ाडीहा,जुड़ी,एवं तेंतला के लिए सेवा अधिकार सप्ताह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभांरभ मुख्य अतिथि विधायक संजीव सरदार ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ आपके पंचायत तक आकर दे रही है। पंचायत तक सेवा देने का काम हेमंत सोरेन की सरकार ने ही किया। उन्होंने विपक्ष पर 20 साल सत्ता में रहकर यहां के लोगों का कुछ भला नहीं करने का आरोप लगाया। मौके पर अबुआ आवास, मुख्यमंत्री पारदेशीय योजना,पशुपालन योजना,फ्री बिजली योजना सहित अन्य कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी एवं योजनाओं का लाभ लेने ...