बिहारशरीफ, अगस्त 31 -- गंगाजी जलाशय फेज-टू : भू-अधिग्रहण को 800 रैयतों को भेजा जा रहा नोटिस नोटिस नहीं लेने वाले को डाक से जा रहा भेजा, 7 तक करना होगा दावा-आपत्ति योजना के फेज-टू में मधुबन गांव के पास 425 एकड़ में होगा जलाशय का निर्माण अधिकारियों ने मधुबन के ग्रामीणों के साथ की बैठक फोटो: गंगाजी 01: मधुबन में ग्रामीणों के साथ बैठक करते नवादा जिला प्रशासन व बिहारशरीफ जल संसाधान विभाग के अधिकारी। गंगाजी 02: बैठक में शामिल मधुबन के ग्रामीण व स्थानीय प्रतिनिधि। बिहारशरीफ, निज प्रतिनिधि। राजगृह गंगाजी जलाशय फेज-टू के तहत मधुबन में घोड़ाकटोरा से तिगुनी जल संग्रहण क्षमता का जलाशय बनाया जाएगा। इसके निर्माण के लिए जमीन अधिग्रिहण की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। भू-अधिग्रहण के लिए मधुबन गांव के 800 रैयतों को नोटिस भेजा है। जिन रैयतों ने नोटिस ने नही...