नई दिल्ली, अगस्त 1 -- गंगा कोई आम नदी नहीं, बल्कि भारत के करोड़ों लोगों के लिए पवित्रता और आस्था का प्रतीक है। हिंदू धर्म में गंगा को मां का दर्जा दिया गया है और इसके जल की अमृत से तुलना की गई है। अब गंगाजल की बात करें तो गंगा भारत में कई जगहों से होकर गुजरती है, लेकिन हरिद्वार के गंगाजल का महत्व सबसे खास होता है। पूजा-पाठ हो या कोई धार्मिक काम, अधिकतर लोग हरिद्वार से ही गंगाजल लाते हैं। हरिद्वार के अलावा गौमुख, भागीरथी, गढ़गंगा और प्रयागराज से भी लोग गंगाजल घर लेकर आते हैं। लेकिन जब बात आती है शिव की नगरी काशी की, तो यहां का गंगाजल घर ले जाना वर्जित माना जाता है। क्या आपने कभी सोचा है कि भला काशी से गंगाजल क्यों नहीं लाया जाता है? इसके पीछे की बड़ी दिलचस्प वजह है, आइए जानते हैं।हरिद्वार के गंगाजल का महत्व हरिद्वार को गंगा के प्रमुख तीर्थ ...