मुजफ्फर नगर, जुलाई 18 -- हरिद्वार से गंगाजल लेकर चले शिव भक्त अपने परिवार को गंगाजल से स्नान कराने के लिए बोग्गी में हरिद्वार से नंदी कांवड़ लेकर पैदल चल रहे हैं। शिवभक्त कांवड़िएं बोग्गी में 601 लीटर गंगाजल लेकर बोग्गी से 1200 कुंतल वजन खींचकर हर- हर महादेव की भक्ति में बम बम नारेबाजी करते हुए लीन होकर जा रहे हैं। गाजियाबाद के शास्त्रीनगर निवासी विक्की, संजय, पप्पू, हनी,दिवांश,अशवनी चौधरी समेत दस कांवड़िए एक साथ देवनगरी हरिद्वार की हरकी पैड़ी से 601 लीटर गंगाजल लेकर एक बोग्गी में रखकर गत 15 जुलाई को चले हैं। कांवड़िए विक्की ने बताया कि कुछ वजन 1200 कुन्तल है जिसे उनकी टीम स्वयं ही खींचकर लेकर जा रहे हैं। उनकी नंदी कांवड़ पहली है। उन्होने यह कांवड़ अपने परिवार के लोगो के लिए उठाई है। गंगाजल लेकर गाजियाबाद शास्त्रीनगर के शिव मंदिर में पहुंचेंगे औ...