संभल, जुलाई 14 -- हातिम सराय और सीतापुरी गांव से गूंजे 'बोल बम' के जयकारे, महिलाओं ने भजन-कीर्तन और फलवर्षा से किया भावभीना विदा संभल, संवाददाता। सावन के पहले सोमवार को भगवान शिव को जलाभिषेक करने के लिए जिलेभर से शिवभक्तों की टोलियां रविवार को गंगाघाटों की ओर रवाना हुईं। आस्था और उल्लास का अद्भुत संगम तब देखने को मिला, जब शहर के मोहल्ला कोट पूर्वी निवासी दर्जनों श्रद्धालु डीजे की धुनों पर झूमते हुए ब्रजघाट कांवड़ व गंगाजल लेने के लिए रवाना हुए। वहीं हातिम सराय से दर्जनों श्रद्धालु डीजे की धुनों पर झूमते हुए हरिद्वार के लिए कांवड़ लेने के लिए निकले। वहीं दूसरी ओर सीतापुरी गांव के शिवभक्तों ने भी पूरे जोश और भक्ति के साथ हरिद्वार के लिए कांवड़ यात्रा प्रारंभ की। महिलाओं ने पारंपरिक भजनों के साथ शिवभक्तों को विदा किया और उन पर फलवर्षा कर मंग...