मुजफ्फर नगर, जुलाई 17 -- हरिद्वार से गंगाजल लेने जा रहा एक बाइक सवार युवक की किन्नरों के कार की चपेट में आकर गम्भीर रुप से घायल हो गया। जिसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है। गांव मोहम्मदपुर- रायसिंह निवासी नवीन (22) पुत्र सुनील अपनी बाइक पर सवार होकर हरिद्वार गंगाजल लेने के लिए जा रहा था। जब वह उमरपुर पुलिस चौकी के निकट पहुंचा, तो सामने से आ रही किन्नरों की कार से उसकी बाइक टकरा गई। जिसमें नवीन बुरी तरह घायल हो गया। राहगीरों की मदद से उसे तुरंत शाहपुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद मुजफ्फरनगर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। पुलिस ने इस घटना के संबंध में जानकारी होने से अनभिज्ञता जताई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...