अमरोहा, फरवरी 17 -- महाशिवरात्रि पर्व के मद्देनजर भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करने के लिए शिवभक्त हरिद्वार से गंगाजल लेने के लिए रवाना होने शुरू हो गए हैं। जत्थों में कूच कर रहे शिवभक्त भोलेनाथ के जयकारे लगाते हरिद्वार की ओर बढ़ रहे हैं। जैसे-जैसे 26 फरवरी करीब आती जा रही है शिवभक्तों के जाने का सिलसिला तेज होता रहा है। कांवड़ यात्रा को लेकर इस बार युवाओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। रविवार को नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों से शिवभक्त बड़ी संख्या में हरिद्वार के लिए रवाना हुए। हरिद्वार रवाना होने से पूर्व शिवभक्तों ने शिवालय में जाकर पूजा-अर्चना की। महाशिवरात्रि से पहले शिवभक्त कांवड़ लेकर लौटेंगे और हरिद्वार से लाए गए पवित्र गंगाजल से शिवलिंग का जलाभिषेक करेंगे। महाशिवरात्रि का पर्व 26 फरवरी को है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...