पीलीभीत, जुलाई 17 -- बिलसंडा। नगर से 56 कांवरियों का बड़ा जत्था बुधवार को कछला घाट से गंगाजल लाने के लिये रवाना हुआ। जाने से पहले ठाकुरद्वारा मंदिर में कांवरियों ने पूजा अर्चना की। बाद में स्वामी जी के आश्रम होते हुए हर हर भोले के जयकारे लगाते हुए सभी रवाना हुए। चेयरमैन डीकेगुप्ता ने कावंरियों का स्वागत कर उनको रवाना किया। कांवरथी मंडल के महंत शिखर जायसवाल ने बताया कि सभी शिवभक्त पैदल यात्रा करते हुए 21 जुलाई को मरौरी स्थित मढ़ानाथ मंदिर में भोलेनाथ का जलाभिषेक करेंगे। कांवरियों में सागर राठौर, शिवम, पवन गुप्ता, अंशु, तेजस, शिवम, बासु, रवि, रोहित, अर्जुन, अभय, शिवा, हिमांशु, अर्पित, प्रशांत, अवि, हर्ष, शिवम कश्यप, दीपक, अंकित समेत कई लोग शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...